अमरवाड़ा। विकासखंड अमरवाड़ा के ग्राम ख़िरेटी में सांसद विवेक साहू के सौजन्य से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विधायक राजा कमलेश शाह ने ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए झाड़ फूंक के स्थान पर स्वास्थ्य जाँच कराने की अपील की । उन्होंने कहा सांसद लगातार ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाये बढ़ाने प्रयास कर रहे है । सरपंच छाया बंटी इंगोले की माँग पर माता मंदिर में रंगमंच निर्माण हेतु विधायक निधि देने की भी घोषणा विधायक द्वारा की गई ।
ग्राम पौनार में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित साइकिल वितरण समारोह के दौरान छात्र छात्राओ को विधायक निधि से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बड़ी एलईडी टीवी और प्रोजेक्टर प्रदान किया और पौनार से धसनवाड़ा रोड निर्माण स्वीकृत कराने की जानकारी दी। इस मौके पर जनप्रतिनिधि,सरपंच गण, चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं और ग्रामवासी मौजूद रहे।