जिले में शुरु हुई बैमौसम बारिश



जिले में मंगलवार की सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। आसमान में सुबह से बादल के साथ ही घना कोहरा भी रहा। दोपहर बाद काले बादलों ने अपना डेरा सतपुड़ा की वादियों में जमा लिया है। गरज चमक के साथ बारिश शुरु हो गई। बारिश के साथ-साठ ठंडी हवाएं भी चलने लगी थी। आसमान खुलने के बाद न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होगी। इसके बाद ठंड और बढ़ेगी।
 जिले मे शीत लहर की तेज ठंड के साथ साथ तेज बारिश के साथ गिरे ओले अचानक मौसम के बदलाव होने के कारण आज मौसम में बदलाव देखने में आया ओर सुबह से ही बादल ढके हुए थे कि अचानक बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ  बेमौसम बारिश ने ठंड के माहौल को और अधिक ठंडा कर दिया है। लगातार 1 घंटे से तेज बारिश के साथ-साथ क्षेत्र में ओले भी गिरना जारी हैं जिससे मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र का माहौल ठंडा हो गया है वही अचानक बारिश होने से लोग इधर से उधर बारिश के पानी से भीगने से बचते हुए भी नजर आए तो वही बारिश अभी भी जारी है आज अचानक असमय बारिश से लोगों को परेशानी का भी सामना करते हुए देखा गया कही पानी भर गया तो कही बारिश के पानी से बचते लोग नजर आए तो वही अमरवाड़ा, दमुआ, परासिया, हर्रई में भी सफेद चना के बराबर ओले गिरे जिससे किसानों में अपनी फसल को लेकर चिंता सी होने लगी। फिलहाल असमय बारिश  ने मौसम की फिजा को ठंडा कर दिया है।

रबी फसल के लिए फायदेमंद
बारिश रबी की फसल के लिए फायदेमंद बताई जा रही है। अभी किसान खेतों में ट्यूबवेल चलाकर पानी दे रहे हैं। बारिश होने से उनका डीजल का खर्च बच जाएगा।