छिंदवाड़ा। सोमवार को छात्र संघ द्वारा पीजी कॉलेज प्राचार्य को छात्रवृत्ति संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्राचार्य डॉ अभिताभ पांडे से यह आग्रह किया गया कि छात्रों को नियमित रूप से एडमिशन फीस एग्जाम फीस व अन्य फीस ली जा रही है परंतु अभी तक उन्हें विगत 2 वर्षों की छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हो पाई है। जिससे छात्रों को अन्य फीस पटाने में समस्या पैदा हो रही है और छात्रों से लगातार फीस ली जा रही है। एसटी एससी ओबीसी छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिससे यदि 15 दिन में मैं हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो छात्र संघ आंदोलन करेगा जिसका जवाबदार कॉलेज प्रशासन होगा। इसके पहले आपसे आग्रह है कि 15 दिन के भीतर हमारी समस्या का निवारण करें और बच्चों को आ रही परेशानी का हल निकाले। जिसमें जिला संयोजक इंद्रजीत पटेल, अनिरुद्ध देशवाडे, कुणाल शर्मा, मोहनीश पटेल, सक्षम सरसवार, वैभव धुर्वे, जसवंत बघेल, वैभव प्रजापति, प्रांशु सोनी, सोहिल चौरे, आकाश चौहान, अनिमेष देशवाडे, योगेश चौरे, आनंद उइके, हर्षित सोनी, हर्ष सक्सेना, सूरज सिंह जोगी, श्रद्धा पटेल, संस्कृति, आस्था, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
छात्र संघ ने ज्ञापन सौंपकर मांगी स्कालरशिप