आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, एक गंभीर

छिंदवाड़ा। जिले में मंगलवार को अलग-अलग दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन एक 10 वर्षीय बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं लावाघोघरी में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना मोहखेड़ अंतर्गत आने वाले ग्राम कुकड़ाचिमन (अर्जुनवाड़ी) में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, घटना के संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा मंडल मोहखेड़ के महामंत्री सुनील ऊईके ने बताया कि अर्जुनवाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम कुकड़ाचिमन निवासी शुकर सिंह उईके (45) उनकी पत्नी भागा बाई (43) और उनका नाती अंकित धुर्वे (10) खेत में बनी कुटिया में बारिश से बचने के लिए छुप गए जहां पर अचानक अकाशीय बिजली की चपेट में आने से इनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पर एक पालतू डॉगी की भी मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही महामंत्री सुनील और भाजपा कार्यकर्ता प्रीतम माहोरे ने मृतकों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, इस घटना से गांव में मातम छा गया है।