पिकनिक का शौक पड़ा महंगा, आफत में फंसी जान

घोघरा वाटर फॉल में अचानक पानी बढ़ने से बीच टापू में पिकनिक मनाने लगभग 10 लोग फसे, प्रशासन द्वारा रेस्क्यू जारी

छिंदवाड़ा। 22 जून मंगलवार को सौसर तहसील के घोघरा वाटर फॉल में पिकनिक पहुंचा एक ग्रुप अचानक नदी का पानी बढ़ने से बीच टापू में पानी के बीच फस गए वही घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस को लगने पर तत्काल मौके पर लोधिखेड़ थाना प्रभारी भूपेंद्र गुलबाके पूरी पुलिस टीम के साथ पहुंचे वर्तमान में प्रशासन द्वारा पानी के बीच फसे लोगो का रेस्क्यू जारी है इस दौरान जानकारी में  लोधिखेड़ा थाना प्रभारी भूपेंद्र गुलबाके ने बताया की यह घटना लगभग 6.30 बजे की है जहा नदी का पानी बढ़ने से पर्यटक बीच पानी में फस गए जो की 10 से 12 लोग है  महाराष्ट्र नागपुर के होने बात सामने आए वही समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम द्वारा टापू से बाहर निकलने का कार्य जारी है और मौके पर प्रशासन की टीम दल बल के साथ मौजूद है।