रोजगार की संभावनाए विषय पर पीजी कॉलेज में वेबिनार का आयोजन


छिन्दवाड़ा। शासकीय स्वशासी पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने  रोजगार की संभावनाए , द्विभाषिए की भूमिका और रोजगार समाचारों की जानकारी पर आधारित वेबिनार का आयोजन किया । प्राचार्य ड़ॉ अमिताभ पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित इस वेबिनार में महाविद्यालय के कला ,विज्ञान  व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने बड़ी रोचकता के साथ उपस्थिति दर्ज की । वेबिनार के रिसोर्स पर्सन ने बताया कि रोजगार की अनन्त सम्भावनाये है बशर्ते कि आपकी तैयारी उस स्तर की हो, पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्पादक, पत्रकार, प्रूफरीडर, कार्टूनिस्ट, फोटोग्राफर, एनिमेशन सहित अनेक काम होते है जिन्हे  रचनात्मक व अच्छी लेखन कला को विकसित करके प्राप्त किया जा सकता है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रोजगार हेतु विभिन्न पेज होते है जो युवाओं को रोजगार के अवसरों की जानकारी उपलब्ध कराते है ,। प्राचार्य डॉ अमिताभ पांडे ने कहा कि मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग की मंशा के अनुरूप हमारे द्वारा विद्यार्थियों को सभी रोजगारपरक क्षेत्रों के लिए व्याख्यान व प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार किया जा रहा है यदि विद्यार्थी नियमित रूप से पुस्तकें व सन्दर्भ ग्रन्थ पढ़ेंगे तो उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा में मदद मिलेगी । कॅरियर गाइडेन्स प्रभारी डॉ पी एन सनेसर ने कहा कि पीएससी व अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में लेखन कौशल बहुत मदद करता है, इसीलिए विद्यार्थियों को नियमित रूप से अंग्रेजी व हिंदी अखबार पड़ने चाहिए जिनका सम्पादकीय पेज न केवल शब्दावली को बल्कि लेखन कला को विकसित करने में मदद करता है ,यदि विद्यार्थियों को हिंदी व अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान हो तो द्विभाषिए के रूप में अच्छा कॅरियर बना सकते है । वेबिनार का संचालन करते हुए कॅरियर गाइडेन्स सेल की सदस्य डॉ टीकमणि पटवारी ने कहा कि बोलचाल की भाषा मे शुद्धता के लिए नियमित रूप से अच्छी किताबें पढ़ना चाहिए और टीवी न्यूज देखनी चाहिए, वेबिनार में फीडबैक सत्र का संचालन कॅरियर गाइडेन्स सेल की सदस्य प्रो विभु सोनिया ने किया, इस दौरान एमए हिंदी के ओम हरि वानखेड़े, बीए प्रथम की रिया कामोने, प्रेमचंद, कोशी सक्सेना सहित अन्य विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछे जिनका समाधान व मार्गदर्शन पैनल के सदस्यों द्वारा किया गया।