छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कोयला खनिज के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कोयला खनन की प्रक्रिया, परिवहन, राजस्व में बढोत्तरी, कोयला के अवैध उत्खनन व परिवहन पर कार्यवाही और वन विभाग से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश, जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवाल, महाप्रबंधक वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड पेंच व कन्हान क्षेत्र, कमांडेंट सीआईएसएफ, महाप्रबंधक आरसीसीपीएल, वन अनुविभागीय अधिकारी, उप संचालक कृषि जे.आर.हेड़ाऊ, खनिज विभाग के अन्य अधिकारी और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिये कि वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड को आवंटित खदान क्षेत्रों में बंद पड़ी खदानों से खनिज कोयला के अवैध उत्खनन व परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरूध्द प्रभावी दंडात्मक कार्यवाही करें और अवैध कोयला खनिज में परिवहित वाहनों पर नियमानुसार अर्थदंड की कार्यवाही की जाकर वाहनों को राजसात करें। उन्होंने कोयला खनिज से प्राप्त राजस्व को यथाशीघ्र शासकीय खनिज मद में जमा करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को उनके वन क्षेत्र से परिवहित खनिज वाहनों की सतत् जांच कर सघन कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।
कोयला खनिज के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न