बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी आकर्षक प्रस्तुति


सिगोडी:-नगर में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने गुरुवार को स्वामी विवेकानंद आदर्श विद्यालय परिवार की ओर से छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के प्रारंम्भ में विद्या की देवी मां सरस्वती के छाया चित्रो पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रिकॉर्डिंग डांस , नाटक , गीत ,संगीत सहित अनेक देशभक्ती गीतो पर छात्र छात्राओं ने मनोरंजन पूर्वक डांस की प्रस्तुत पेश की।विद्यालय परिवार के प्रधान पाठक भास्कर राव सोनी, विद्यालय के संचालक पवन राव सोनी एवं अधिवक्ता अखिल सोनी के द्वारा अतिथिगणों एवं पालक गणों सहित जनप्रतिनिधियों का स्वागत सत्कार किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में  महाप्रबंधक सहकारिता बैंक के के के सोनी , प्राचार्य ए एल उईके , सरपंच  रेखा कैलाश साहू ,पूर्व सरपंच योगेश यादव , कैलाश साहू ,बद्री पटेल जिला पंचायत सदस्य ऋषि कांत ठाकुर, भाजपा नेता संजय सोनी , सहित मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।अंत में बच्चो को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रमो की प्रस्तुति पेश कि गई जिसमें नगर सहित आसपास क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे।